राजीव कुमार / भीमनगर / सुपौल
भारत–नेपाल बॉर्डर से सटे भीमनगर बाजार में इन दिनों हाट चुंगी के नाम पर अवैध् वसूली का कारोबार फलफूल रहा है।
बता दें कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर भारतीय प्रभाग से नेपाल प्रभाग में जाने वाले छोटे बड़े वाहनों जो भीमनगर बाजार से होकर गुजरती है सभी वाहनों के चालको से 50 से 100 रूपये तक की अवैध् वसूली चुंगी कर के रूप में ली जा रही है और बदले में समाहारणालय सुपौल के नाम का एक लाल रंग का पुर्जा दिया जा रहा है।इतना ही नहीं भीमनगर बाजार से सामान खरीद कर नेपाल ले जाने वाले हर छोटे बड़े व्यापारी को ये हाट चुंगी कर देनी पड़ती है।
उत्तर प्रदेश से आये एक ट्रक चालक ने बताया कि जबरन मुझसे 100 रुपया लिया गया है।
इस बाबत प्रखंड विकाश पदाधिकारी रचना भारतीय ने बताया कि जाँच का विषय है जांचोपरांत जो भी दोषी हो कार्रवाई की जायेगी।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको