राजीव कुमार / भीमनगर / सुपौल
मुख्यमंत्री के साथ निश्चय योजना के अंतर्गत शुक्रवार को बसंतपुर प्रखंड के बनैलिपट्टी पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत के लोगो को लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचायत को खुले शौच से मुक्त पंचायत बनाने के लिए कई टिप्स दिए गए।
मौके पर प्रखंड विकाश पदाधिकारी बसंतपुर रचना भारतीय, चिकित्सा पदाधिकारी अर्जुन चौधरी, जीविका के डेजी कुमारी, जीपीएसभी एस के प्रकाश कुमार व् अशोक कुमार के साथ स्थानीय मुखिया जगदीश यादव ने पंचायत में पड़ने वाले 13 वार्डो के लोगो से खुले शौच से मुक्त पंचायत बनाने की लोगो से अपील की और खुले शौच से होने वाले हानियों को समझाया।इस बाबत विकाश मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच, आशा कार्यकर्ता, जीविका के कर्मी को मिलाकर टीम का गठन भी किया गया जो सभी वार्डो में जाकर शौचालय
बसंतपुर प्रखंड विकाश पदाधिकारी रचना भारतीय ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में से 2 निश्चय को जल्द ही पूरा किये जाने हेतु सर्वे कर चिन्हित कर लिया गया है।इसमें दो पंचायत विशनपुर शिवराम और बनैलिपट्टी पंचायत को सबसे पहले चिन्हित किया गया है जहाँ 22 नवंबर तक सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा और गली में पक्की नालियों और शौचालय का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको