सुपाैल \बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत शताब्दी नलकूप योजना के तहत लगभग 500 छोटे किसान लाभान्वित होंगे।जानकारी देते हुए प्रखंड विकाश पदाधिकारी रचना भारतीय ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र के वैसे किसान जिनके पास काम से कम एक एकड़ उपजाऊ सिंचित भूमि हो उन किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।आगे सुश्री भारतीय ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को अनुदानित दर पर बोरिंग और पम्पिंग सेट उपलब्ध कराया जायेगा इस योजना मे पहले आओ पहले पाओ वाली बात होगी क्योंकि मात्र 500 किसानों को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा।योजना के तहत बोरिंग के लिए 10 हजार तक और पम्पिंग सेट के लिए 15 से 35 हजार तक का अनुदान दिया जायेगा।
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
ताजा खबर
धेरै पढिएको
© 2024 | My Sanchar All Rights Reserved | Privacy Policy
Powered By: NitraHost