राजीव कुमार / भीमनगर / सुपौल
सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के बायसी गाँव के किसान शंकर गुरुमैता के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से आधा दर्जन घर ,ट्रेक्टर ,कार ,पम्प सेट मशीन ,कृषि यन्त्र ,सहित तैयार किये गए धान जलकर ख़ाक हो गया ! सेकड़ो ग्रामीण आग को बुझाने में जुटे मगर भीषण आग के आगे बेवस लाचार दिखे और सब कुछ किसान के आखो के सामने लाखो का सम्पति जलकर ख़ाक हो गया ! किसान अपने को बर्वाद होना बता रहे हैं ! वही मौके पर पहुचे राघोपुर अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव ने भीषण आगलगी बताया और बिभाग द्वारा अग्नि सहाय राहत देने की कही । वही राज कुमार गुरुमैता आग से किसान शंकर गुरुमेता का लाखो का नुक्सान बताया।
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
ताजा खबर
धेरै पढिएको
© 2024 | My Sanchar All Rights Reserved | Privacy Policy
Powered By: NitraHost