दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले में 8 फरवरी को अधिवक्ता तंत्रनाथ ठाकुर के आवास पर हुए हमले के कुल 9 आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। इन से छह की गिरफतारी कल व तीन की गिरफ़्तारी गुरुवार को की गई। यह जानकारी थानाध्यक्ष दीना नाथ मंडल ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफतार छह आरोपियों की निशानदेही पर गुरुवार को लहेरियासराय के बाकरगंज स्थित तुलसी स्टूडियो के संचालन अजय दास के पुत्र आशीष कुमार व विकास कुमार एवं स्टॉफ मुजफ्फरपुर निवासी विजय दास के पुत्र किशन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी फर्जी ढ़ंग से आधार कार्ड व वोटर कार्ड बनाने का काम करते थे। बता दें कि अधिवक्ता के घर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जब उनके घर की तलाशी ली गई तो वहां पुलिस को कई फर्जी आधार कार्ड व वोटर कार्ड मिले थे। आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि तुलसी स्टूडियो से फर्जी कागजात बनाए गए थे। –
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
ताजा खबर
धेरै पढिएको
© 2025 | My Sanchar All Rights Reserved | Privacy Policy
Powered By: NitraHost
