राजीव कुमार वीरपुर सुपौल । बतादे कि भारत-नेपाल सीमा एसएसबी चेक पोस्ट को हाई अलर्ट पर किया गया हैं। सोमवार को नेपाल के सप्तरी जिले में नेपाल के पूर्व प्रधान मंत्री केपी शर्मा औली के कार्यक्रम में आयोजन सभा स्थल पर पहुंचकर मधेशी आंदोलनकारियों ने काला बिल्ला लगा कर औली के सभा स्थल पर अपने मांगो को लेकर बिरोध प्रदर्शन करने लगा। वही आंदोलनकारियों के द्वारा सभा को भंग होते देख नेपाल के पुलिस ने इन सभी पर अंधाधुंध गोली चलाने लगा था। इसी बीच सभा स्थल पर भगदड़ मच सा गया और दर्जनों आंदोलनकारियों को गोली लग गई। जिसके कारण स्थल पर ही चार आंदोलनकारियों की मौत हो  गई। और बचे घायलों को नेपाल के सुनसरी जिले स्थित बीपी कोइराला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया दिया गया। इलाज के दौरानमंगल वार को  तीन लोगों की मौत हो गई। वही मौत की बात सुनकर पुरे नेपाल राज्य भर में आंदोलनकारियों के बीच मौत की खबर सुनने के बाद आग की तरह फैल गई और 28 शहरों में आंदोलनकारियों ने अपना  उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जगह-जगह छोटे-बड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। और पुलिस को देखते ही  पत्थर बाजी करने लगा। इसी बातों को लेकर जगह-जगह रात के समय कर्फ्यु भी लगा दिया गया।
वही एसएसबी 45 वी बटालियन वीरपुर के सेना नायक राम अवतार भलोठिया ने बताया कि हमारे भीमनगर महावीर चौक स्थित चेक पोस्ट के अलावा नेपाल से लगने वाला सभी चैक पोस्ट पर नेपाल प्रभाग की ओर से आने वाले तथा भारतीय प्रभाग से नेपाल को जाने वाले सभी छोटे–बड़े वाहनों के कागजातों को बारी-बारी से जाँच करते हुए उनके सामानों के साथ पहचान पत्र, डाइविंग लाइसेंस और आदमी की पहंचान करने के बाद उन सभी को आने तथा जाने दिया जा रहा हैं।ख़ास करके छोटे-बड़े रास्तो पर और भी जवानों को लगा दिया गया हैं ताकि हर वह आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा सके। साथ ही रात के समय पुरे सीमावर्ती क्षेत्र में गस्ती को तेज कर दिया गया हैं।
इन्ही बातों को लेकर सीमावर्ती बाजारों में बिरानी छाया हुआ हैं, होली जैसे पर्व को लेकर जहां खरीदारों की भारी भीड़ लगने लगी थी वही अब गहरा सनाटा दिखने लगा हैं। इसी धटना को लेकर यातायात एवं नेपाली दुकानों को बंद रखा गया हैं और लोग एक दूसरे जगह पर से जाने के लिए पैदल और ठेला, रिक्सा का सहारा ले रहे हैं।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको