राहुल रंजन/ज्योति कुमारी/पटना :
पटना पुलिस ने जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक व सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें CJM के समक्ष पेश किया गया. गिरफ्तारी के वक़्त पप्पू समर्थकों ने पुलिस का विरोध किया. पुलिस ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी गांधी मैदान थाना के एक पुराने मामले में जारी वारंट के आधार पर की है. पहले पप्पू ने कहा था कि बगैर वारंट देखे गिरफ्तारी नहीं देंगे. उन्होंने संसद के सत्र को लेकर दिल्ली जाने की बात भी कही थी, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी. सांसद का मेडिकल भी कराया गया है.
इसके पहले अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे सांसद और जाप अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी का हाई वोल्टेज ड्रामा मंदिरी स्थित उनके आवास क्वालिटी काम्प्लेक्स पर घंटों तक चलता रहा. पटना पुलिस के एएसपी रैंक से लेकर डीएसपी और तीन थानों के थानेदार दल-बल के साथ घंटों डेरा डाले रहे. उधर सांसद पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी क्वालिटी काम्प्लेक्स के ऊपर से लेकर नीचे तक जमे थे. पुलिस के अधिकारी जब एक जगह बैठे होते थे, तो कार्यकर्ता भी शांत रहते थे जैसे ही अधिकारियों की गतिविधि शुरु होती, कार्यकर्ताओं में भी हलचल बढ़ने लगता था. करीब 6 घंटे से पुलिस और कार्यकर्ता बिल्डिंग के सबसे ऊपरी तल्ले पर जमा थे. गिरफ्तारी के पहले अपने दफ्तर में ही सांसद पप्पू यादव डटे रहे।
आपको बता दें कि आज सोमवार की सुबह गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर विधानसभा का घेराव करने जा रहे जाप कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी झड़प हुई थी. दोनो ओर से रोड़ेबाजी में कई जख्मी भी हुए. कुछ कार्यकर्ताओं समेत घायल पुलिसकर्मियों का इलाज गर्दनीबाग अस्पताल और पीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस द्वारा जमकर लाठीचार्ज हुआ जिसमें घेराव का नेतृत्व कर रहे सांसद पप्पू यादव को भी चोटें आयी. उनका इलाज आवास पर ही चल रहा था. आईजीआईएमएस के डॉक्टर विवेक कुमार ने यादव की जांच की. जांच में पप्पू यादव का ब्लेड प्रेशर 120/190 दर्ज किया गया. जो कि सामान्य से काफी अधिक है.

पुलिस को देने आए नोटिस –

कई घंटो से पुलिस की घेराबंदी के बाद आखिरकार पप्पू यादव के वकील उमेश कुमार की ओर से पुलिस को एक नोटिस दिया जाने लगा. एसएसपी फुलवारी राकेश कुमार को नोटिस देने के क्रम में उन्होंने एसएसपी मनु महाराज से बात की. निर्देश मिला कि एसएसपी के यहाँ नोटिस सर्व कराया जाए. यादव के प्रतिनिधि एसएसपी की गोपनीय शाखा में नोटिस देने गए थे.

क्या लिखा था नोटिस में –

पप्पू यादव की ओर से दिए गए नोटिस में लिखा गया था कि पुलिस की इस तरह से घेराबंदी से वो असहज हैं. पुलिस ये भी नहीं बता रही है कि किस जुर्म में उनके यहां आयी है. ना ही अब तक कोई ज्ञापन सौंपा गया है. संसद सत्र में भाग लेने के लिए सांसद को दिल्ली को लिए निकलना है. मगर इस तरह की घेराबंदी से उन्हें इस बात का डर है कि कहीं पुलिस किसी झूठे मामले में फंसा कर गिरफ्तार न कर ले. नहीं निकल पाने के कारण ही नई दिल्ली जाने वाली उनकी एक फ्लाइट छूट भी चुकी है. नोटिस में एसएसपी से अनुरोध किया गया है कि बिना किसी वजह के इस घेराबंदी का कारण बताएं. तत्काल पुलिस को उनके आवास से हटाया जाए।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको