
राजीव कुमार वीरपुर भीमनगर
सुपौल जिले के सीमावर्ती इलाको में एसएसबी और बिहार पुलिस की सयुंक्त छापामारी में 5 लोगो को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ पकड़ने में कामयाबी मिली है जिस दवाओं की कीमत लाखो में आंकी गयी है दरअसल भारत नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार की शाम दो नेपाली नशेड़ियों को पकड़ा जो भारतीय भूभाग से प्रतिबंधित नाश का सेवन कर नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए जिस के बाद एसएसबी के कमांडेंट ने बिहार पुलिस बीरपुर एसडीपीओ से मिलकर संयुक्त ठिकानो में छापा मारा जिस छापामारी के दौरान ना केवल लाखो रूपये के नशीली प्रतिबंधित दवा पुलिस को मिले बल्कि इस धंधे में शामिल 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया हांलाकि इस बाबत एसएसबी और बीरपुर की बिहार पुलिस ने संयुक्त होकर जानकारी दी पकड़ में आये 2 लोग नेपाल के सुनसरी जिला के रहने वाले है वही 3 वीरपुर इलाके का जो नशीली दवा कारोबार में संलिप्त थे