राजीव कुमार वीरपुर सुपौल
पिपरा प्रखंड अन्तर्गत बसहा म वि में पढ़ने वाली नीतू ने विद्यालय में कार्यरत राजकिशोर भगत पर पीटने का आरोप मढ़ा है।नीतू ने बताया की शनिवार को वर्ग शिक्षक राजकिशोर ने गाना गाने के लिये कहा था तो उसने कहा की उसे गाना गाना नही आता है उसी बात पर उसकी पिटाई की गई पिटाई इतनी जबरदस्त थी की पीठ की चमरी उधेड़ दी।नीतू का कहना है की मार पिटाई के वक़्त मास्टर ने उसे जाति सूचक गाली भी दी।मार खाने की बात शनिवार को घर पर नीतू ने किसी को नही बताई।बात की जानकारी रविवार की परिजनों से बताई  जानकारी के बाद उसे पिपरा ले जाकर इलाज करवाया गया साथ ही मामले की लिखित शिकायत पिपरा थाने में की गई।मामले सबसे रोचक तथ्य जो सामने आ रहा है उसमे नीतू ने जिस शिक्षक पर पिटाई का आरोप मढ़ा है उस मुताबिक राजकिशोर प्राइवेट शिक्षक है जिसे एच एम की अनुमति से पढ़ाने की स्वीकृति मिली हुई थी।नीतू महादलित परिवार की लड़की है।परिजनों का आरोप है की इससे पूर्व उनके पुत्र राहुल को भी प्रताड़ित किया गया था जिस वजह से राहुल का दाखिल अन्य स्कूल में किया गया है।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको