मुंबई। विनोद खन्ना के निधन के चलते एस एस राजमौली की बेहद चर्चित फिल्म बाहुबली – द कन्क्लूजन का मुंबई में गुरुवार रात को होने वाला भव्य प्रीमियर रद्द कर दिया गया है।
बाहुबली टीम के साथ करण जौहर ने इसकी घोषणा की है। करण और बाहुबली 2 के निर्देशक एस एस राजमौली ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि हम अपने प्रिय लीजेंड विनोद खन्ना के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। पूरी इंडस्ट्री के लिए यह दुखद पल है. पूरी इंडस्ट्री के लिए यह बड़ी क्षति है। इस दुखद माहौल में हम अपनी फिल्म बाहुबली 2 का प्रीमियर नहीं कर सकते। हम अपनी पूरी टीम की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं और यही प्रार्थना करते हैं कि भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे।