अजय देवगन को काफी ज़्यादा डरने की ज़रूरत है। उनकी बादशाहो 1 सितंबर को रिलीज़ हो रही है और इसी दिन रिलीज़ हो रही है शुभ मंगल सावधान। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म के बारे में किसी को ज़्यादा पसंद नहीं है।

लेकिन अब फिल्म का टीज़र बाहर आया है और ये इतना मज़ेदार है कि आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। और टीज़र देखकर आपको ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार होगा। टीज़र देखकर ही लग रहा है कि ये फिल्म अजय देवगन की बादशाहो को कड़ी टक्कर देगी।

ट्रेलर से ये तो साफ है कि आनंद एल राय प्रोडक्शन्स एक बार फिर कुछ धमाकेदार लेकर आने वाला है। वैसे भी आयुष्मान और भूमि दम लगाके हईशा में अपने जलवे बिखेर चुके हैं।

ऐसे में अजय देवगन की बादशाहो की चमक इस फिल्म के सामने फीकी पड़ सकती है। वैसे 2017 में आने वाली हैं कुछ और धमाकेदार कॉमेडी फिल्में –

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको