भारत प्रशासित कश्मीर के हंदवाड़ा में सोमवार रात कुछ संदिग्ध लोगों ने एक पुलिस स्टेशन के बाहर गोलीबारी की. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
श्रीनगर में मौजूद बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर के मुताबिक गोलीबारी की घटना रात 10 बजे के लगभग हुई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.
पुलिस के मुताबिक गोलीबारी में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
गोलीबारी की ये घटना भारत प्रशासित कश्मीर के उड़ी में सेना के कैंप पर हमले के एक दिन बाद हुई है.
उड़ी में रविवार को हुए हमले में सेना के 17 जवानों की मौत हो गई थी. बाद में इलाज के दौरान सोमवार को एक अन्य घायल की मौत हो गई.
इस तरह हमले में मरने वाले सैनिकों की कुल संख्या 18 हो गई है. वहीं सेना की जवाबी कार्रवाई में चार संदिग्ध चरमपंथी भी मारे गए थे. –वीवीसी