2_1469748746बिहार के ज़िलों मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में बीते तीन दिनों से हो रही मध्यम व तेज बारिश से मुहल्लों में जलजमाव हो गया है। दरभंगा के कई मुहल्लों में स्थिति नारकीय हो गई है। नेपाल से सटे होने के कारण बेतिया, मधुबनी और सीतामढ़ी की नदियों बूढ़ी गंडक, बागमती कमल-बालन व अधवारा समूह की नदियों में भी सोमवार सुबह से उफान देखा जा रहा है। इन सभी नदियों का जल अधिग्रहण क्षेत्र नेपाल ही है और नेपाल में दो दिनों से तेज़ बारिश हो रही है। इधर, मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड, इस्लामपुर, मोतीझील व बालू घाट मोहल्ले में भी जलजमाव से स्थिति ख़राब है। समस्तीपुर के काशीपुर, बहादुरपुर, बारहपत्थर मोहल्ले में भी जलजमाव है। इधर, आरएयू केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दो -तीन दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको