अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामाImage copyrightGETTY IMAGES
Image captionअमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कहा है कि उन्हें डोनल्ड ट्रंप के प्रति अपना समर्थन औपचारिक तौर पर वापस ले लेना चाहिए.

डोनल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं जो महिलाओं के बारे में अपनी विवादित टिप्पणी की वजह से विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी के निशाने पर हैं.

रिपब्लिकन पार्टी के कई नेता भी ट्रंप के प्रति अपना विरोध जता चुके हैं. राष्ट्रपति ओबामा का कहना है कि महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए ट्रंप की सिर्फ़ भर्त्सना करने से कुछ नहीं होगा.

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, ”मुझे भरोसा है कि रिपब्लिकन नेताओं को शर्मिंदगी हुई है लेकिन उन्हें ट्रंप से दूरी बनाने में इतना समय क्यों लगा, उन्हें कहना चाहिए था कि मैं इस आदमी का समर्थन नहीं कर सकता.”

रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंपImage copyrightAFP
Image captionरिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप

अमरीका में इस वर्ष नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है जहां डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से हिलेरी क्लिंटन ट्रंप के सामने होंगी.

कुछ दिन पहले ट्रंप का वर्ष 2005 का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्हें महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते सुना जा सकता है.

डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटनImage copyrightGETTY IMAGES
Image captionडेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन

इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही ट्रंप पर चुनावी दौड़ से बाहर होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

लेकिन ट्रंप और उनके समर्थक कह चुके हैं कि विरोध कोई नई बात नहीं है और वो पीछे हटने वाले नहीं हैं. –वीवीसी हिन्दी

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको