
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कहा है कि उन्हें डोनल्ड ट्रंप के प्रति अपना समर्थन औपचारिक तौर पर वापस ले लेना चाहिए.
डोनल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं जो महिलाओं के बारे में अपनी विवादित टिप्पणी की वजह से विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी के निशाने पर हैं.
रिपब्लिकन पार्टी के कई नेता भी ट्रंप के प्रति अपना विरोध जता चुके हैं. राष्ट्रपति ओबामा का कहना है कि महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए ट्रंप की सिर्फ़ भर्त्सना करने से कुछ नहीं होगा.
राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, ”मुझे भरोसा है कि रिपब्लिकन नेताओं को शर्मिंदगी हुई है लेकिन उन्हें ट्रंप से दूरी बनाने में इतना समय क्यों लगा, उन्हें कहना चाहिए था कि मैं इस आदमी का समर्थन नहीं कर सकता.”

अमरीका में इस वर्ष नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है जहां डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से हिलेरी क्लिंटन ट्रंप के सामने होंगी.
कुछ दिन पहले ट्रंप का वर्ष 2005 का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्हें महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते सुना जा सकता है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही ट्रंप पर चुनावी दौड़ से बाहर होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
लेकिन ट्रंप और उनके समर्थक कह चुके हैं कि विरोध कोई नई बात नहीं है और वो पीछे हटने वाले नहीं हैं. –वीवीसी हिन्दी