राजिव कुमार
सुपाैल । वीरपुर थानाक्षेत्र के भीमनगर कोसी कॉलोनी में एसएसबी और भीमनगर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट और डकैती की योजना बना रहे चार अपराधी को मौके से गिरफ्तार कर लिया वही 4 अन्य आरोपी भागने में सफल हुए पकड़े गए चारो आरोपी को भीमनगर ओपी से वीरपुर जेल भेज दिया गया। भीमनगर ओपी पुलिस और एसएसबी ने मौके से एक देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस, चार मोबाइल और एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया है।अपराधी की गिरफ्तारी के बाद भीमनगर ओपी पहुंचे वीरपुर डीएसपी सुधीर कुमार और एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट राम अवतार भालोठिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।पकड़े गए चारो अपराधी में 1. सोनू कुमार उम्र – 20 वर्ष भीमनगर वार्ड नंबर 07, 2. अविनाश कुमार उम्र – 18 वर्ष भीमनगर रानीगंज वार्ड नंबर 01, 3. पिंटू उर्फ़ पवन यादव उम्र – 24 वर्ष लाहर्निया, त्रिवेणीगंज, 4. सूरज कुमार उम्र – 25 वर्ष चटगाँव त्रिवेणीगंज उक्त पकड़े गए अपराधी में पिंटू उर्फ़ पवन यादव सुपौल जिले के चार थानों छातापुर, त्रिवेणीगंज, जदिया और किसनपुर के अतिरिक्त सहरसा जिले के बिहरा थाना का भी वारंटी है।पकड़े गए अपराधी के अतिरिक्त भागने में कामयाब अपराधियो की धड़ पकड़ के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।