राजीव कुमार वीरपुर भीमनगर
जनाधिकार पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव डॉक्टर रमेश प्रसाद यादव,जिला संगठन मंत्री माया शंकर देव,जिला उपाद्यक्ष विजय नन्द मिश्र के नेतृत्व में बुधवार की शाम 7 बजे सहरसा चौक बस स्टैंड गोलम्बर पर विधान सभा घेराव पटना कार्यक्रम के दौरान जाप कार्यकर्ताओं पर पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज और पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव   की गिरफ्तारी के विरोध में सी एम का पुतला दहन किया गया।प्रखण्ड अध्य्क्ष मानकेश्वर पासवान ने पुतले में आग लगाई,और बिहार सरकार होश में आओ के नारे के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
प्रदेश महासचिव डॉक्टर प्रसाद ने लोगो को एकजुट होकर जनता की भलाई के लिए हमेशा संघर्ष करने को तैयार रहने को कहा। कार्यकर्ताओं ने अपने नेता पप्पू यादव की तुरन्त रिहाई, और पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज की घटना की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।
मौके पर गुलटेंन यादव, राजेश मंडल ,जितेंद्र यादव,मदन केशरी,नन्द किशोर पासवान,अरुण मेहता,युवा शक्ति के जगदीश कोर्गियाऔर जाप के पंचायत अध्य्क्ष श्रवणसाह, शेलेन्द्र यादव,चन्दनसिंह आदि थे।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको