
सप्तरी – नेपाल प्रहरी ने आज दोपहर में सप्तरी राजविराज खरसाल टोल से ”डा. सि. के. राउत की प्रतिमा को उठाकर ले गई साथ ही श्री सिद्धी गणेश लक्ष्मी पुजा समिती के सदस्य भानु शर्मा को भी गिरफ्तार किया है ।
दिपावली के शुभ अवसर पर होने वाली लक्ष्मी पूजा के दौरान पिछले तीन-चार साल से वहां पर सार्वजनिक पूजा के दौरान विभिन्न देवी देवताओं के मूर्ती के संग स्वतन्त्र मधेस गठबंधन के संयोजक डॉ सि के राउत की प्रतिमा भी बनाई जाती रही है । इस साल भी डॉ राउत की प्रतिमा बनाई गई और उसपर डॉ राउत के पक्ष में नारे भी लिखा गया था किन्तु नेपाल प्रहरी वहां से डॉ राउत की प्रतिमा को उठाकर ले गई और आयोजक कमिटी के एक व्यक्ति को गिरफतार भी किया है।
समाजिक संजाल पर यह ख़बर तेजी से फ़ैल रही है । लोग प्रहरी के इस क्रियाकलाप पर अनेकानेक टिप्पणी कर रही है। कुछ लोग इस कार्य को सरकार की भयभीत होने की बात कह रही है तो वहीं, बिसर्जन से पहले मूर्ती उठाएं जाने वाले बात को धर्म संस्कृति पर हस्तक्षेप बता रहे हैं।