सुपौल – त्रिवेणीगंज (सुपौल) प्रखंड मुख्यालय स्थित टाऊन हाॅल में सोमवार को जिला तैलिक साहू महासभा के द्वारा नागरिक आभिनंदन ,सम्मान सामोरह व चिंतन शिविर आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता महासभा जिला उपाध्यक्ष मनोज साहू ने किया ।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह तैली साहू महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने कहा की 29 नवंबर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल में होनेवाली मां कर्माबाई जयन्ती एवं यूवा महोत्सव को सफल बनाने के लिए साहू समाज के लोगों से अपनी चट्टानी एकता को प्रर्दशन करने की आगाह किया । वहीं उन्होंने दिन-प्रतिदिन तैली समाज की साथ हो रही राजनीतिक हकमारी के खिलाफ आवाज बुलंद करने का भी संदेश दिया l वहीं श्री मति गुप्ता ने तैली समाज के लोगों से अपने बच्चे एवं बच्चियां को उचित तामिल देने का आग्रह किया । उन्होंने खासकर युवाओं से सामाजिक एवं राजनीतिक से सक्रिय एवं सीधी भागीदारी की भी बात कहीं l https://scontent.fktm1-1.fna.fbcdn.net/v/t1.15752-9/
बिहार भामा साह विचार मंच के अध्यक्ष नरेश साहू ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में युवाओं एवं महिलाओं में सामाजिक, राजनैतिक एवं शैक्षणिक स्तर पर परिवर्तनकारी चेतना जगी है । उन्होंने कहा कि ऐसे परिवेश में समाज को संगठित महिलाओं सशक्तिकरण एवं युवा सशक्ति को राजनैतिक चेतना के साथ -साथ राजनीति ब्यूह-रचना के समीकरण से भी भलीभाँति अवगत कराना होगा l
वहीं महासभा के मुख्य सलाहकार संजीव कुमार साहु ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तैली जाति की आबादी लगभग 10 % होने के बावजूद राजनैतिक दलों के द्वारा उचित मात्रा में टिकट नहीं मिल पाता है
। लेकिन आगे ऐसा नही हो पायेगा l
वहीं तैलिक साहू महासंघ के युवा नेता जितेंद्र साहू ने तैली साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कंचन गुप्ता की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री मति गुप्ता की अगुवाई में तैली समाज बहुत आगे बढ़ेगा l जबकी अखिल भारतीय तैलिक युवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश कुमार नंदन ने कहा कि कालखंड से वर्तमान परिवेश में सामाजिक राजनैतिक शैक्षणिक स्थिति एवं परिस्थितियों से रूबरू होने के फलस्वरूप राष्ट्रीय अध्यक्ष लौह महिला श्री मति कंचन गुप्ता समाजसेवी एवं राज्य के चतुर्दिक विकास का संकल्प लेकर पूरे बिहार निकल पड़ी है l
सभा को जनार्दन साहू, पंकज कुमार साहू, मनोज साहू, सुखदेव साहू, तेजनारायण साहू, हरिनंदन साहू, किशोर कुमार मुन्ना, हीरालाल केशरी, शत्रुघ्न साहू, रामजी सन्मुख सहित कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया l
मंच संचालन जितेंद्र साहू एवं पंकज साहू ने किया l इस मौके पर तैलिक समाज के हजारों लोग मौजूद थे lhttps://scontent.fktm1-2.fna.fbcdn.net/v/t1.15752-9/

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको