विराट कोहली टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
कोहली ने इंदौर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 351 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 200 रन बनाए.
इस साल दिल्ली के इस क्रिकेटर का ये दूसरा दोहरा शतक है.
कोहली ने इसी साल जुलाई में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ 200 रन की पारी खेली थी और टेस्ट करियर में पहला दोहरा शतक बनाया था.
कोहली का साथ दे रहे आजिंक्य रहाणे ने भी शतक लगाया है. रहाणे के करियर का ये आठवां टेस्ट शतक है.
विराट कोहली का ये 48वां टेस्ट मुक़ाबला है. वो अब तक 47 टेस्ट मैचों में 3326 रन बना चुके हैं. इनमें 12 शतक और 12 अर्ध शतक शामिल हैं.
भारत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ तीन मैचों की सिरीज़ पहले ही 2-0 से जीत चुका है और फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर है.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में तीन विकेट पर 450 से अधिक का स्कोर खड़ा कर दिया है.
विराट कोहली भी अभी पिच पर हैं और शतक लगातर अजिंक्य रहाणे भी. –वीवीसी हिन्दी
© 2024 | My Sanchar All Rights Reserved | Privacy Policy
Powered By: NitraHost