पूर्णिया(निस) -आजकल पूर्णिया में सोशल मिडिया पर एक आडियो क्लिप धमाल मचाता नज़र आ रहा है! जो भी यह आडियो सुन रहा है दंग है! आडियो क्लिप में एक पत्रकार और एक पुलिस वाले की बातचित है, क्लिप सुनने के बाद किस तरह पूर्णिया पुलिस भरष्टाचार में लिप्त है उसे सुना जा सकता है!

आडियो क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस अपनी इज्जत बचाने के लिए पत्रकार पर केस कर दी! केस टाइगर मोबाइल के जवान अरबिंद कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर 386/16 सदर थाना में दर्ज कराया गया है, जिसमे रंगदारी माँगने व सरकारी काम में बाधा देने का आरोप लगाया गया है! अगर आडियो को सच मानकर कार्यवाही कर रही है तो आडियो में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे है, यह आरोप लगाने वाले खुद आवेदन कर्ता टाइगर मोबाइल के जवान है जो यह कहते हुए सुनाई दे रहे है की पकड़ना है तो फ्रॉड सिपाही और अधिकारी को पकड़े जो गलत करते है!

अपने ही डिपार्टमेंट पर खुद एक पुलिस जवान आरोप लगा रहा है! आखिर कौन है वो सिपाही और अधिकारी इसकी जाँच होनी चाहिए! वही दूसरी तरफ पत्रकार भी यह कहते सुनाई दे रहे है की अभी तीन चार दिन पहले उच्च सेटिंग करके दारु माफिया को दारु के साथ मरंगा थाना से एक पेटी (1लाख) देकर छुड़वाया था! बिहार में शराब पूर्णबन्दी है,और इसमें शामिल पुलिस वाले के लिए भी कानून बना है! जिस आडियो को सच मानकर पुलिस कार्यवाही कर रही है इसमें तो मरंगा थाना के सभी पुलिस वाले फंसते नजर आ रहे है! साथ ही ऊपर किसके पास सेटिंग हुई है वो चेहरा भी बेनकाब होना जरुरी है!

आडियो में पत्रकार द्वारा बार बार टाइगर मोबाइल से पैसे की माँग की जा रही है, जिसे वो देने में असमर्थता जाहिर कर रहा है! साथ ही पत्रकार यह भी कहते सुनाई दे रहा है की पैसा आपको दुर्गा पूजा के बाद मिल जायेगा! कभी आपको पैसे की जरुरत होगी तो हम भी मदद करेंगे! पत्रकार द्वारा पैसे माँगने दौरान टाइगर मोबाइल जवान से यह भी बार बार पूछा जा रहा है की आपने 2 3 करोड़ की संपत्ति कैसे बनाई, जिसे पुलिस का जवान ख़ारिज करता सुनाई दे रहा है! पुरे आडियो क्लिप में बातचीत के दौरान टाइगर मोबाइल के जवान के मोबाइल पर एक फोन आता है जिसमे वे किसी को निर्देश दे रहे है की उस शख्स को मोबाइल दे दो जिसे शराब पीकर मारपीट करते पकड़ा था! जबकि ऐसे किसी भी वय्क्ति को सदर थाना द्वारा पकड़ा ही नहीं गया है! तो क्या शराब पीकर मारपीट करने वाले को इस टाइगर मोबाइल के जवान द्वारा छोड़ दिया गया? मालुम हो की सदर थाना का टाइगर मोबाइल आजकल बहुत सुर्ख़ियो में है! इन लोगो पर शराब माफिया को शह देने और शराब कारोबारी को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप लगते रहा है! अभी हाल ही में पूर्णिया एसपी निशांत तिवारी द्वारा टाइगर मोबाइल के जवान मो अजमिल को इसी मामले में निलंबित किया है! कुल मिलाकर इस आडियो कांड के बाद पूर्णिया पुलिस की काफी फजीहत हो रही है! लोग सोचने पर मजबूर है क्या सच में पूर्णिया पुलिस इतनी भष्ट हो गई है?

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको