कहाँ जाता है प्रेम अन्धा होता है और यह किसि भि सिमा, वर्ण, उमर इत्यादीकी पावन्दीयोको नही मानता है । ऐसा ही बिहार राज्यके सुपौल जिला अन्तर्गत आदर्श ग्राम पंचायत २ नम्बर वार्डके पनपिया पोखर टोलके एक शशुर और बहुने रिश्तोको तार तार करते हुवे दोनो बीचके प्रेम सम्बन्धका खुलासा बुधबारको हुवा है ।
स्थानीय राजाराम कामैत अपने ही सगा भतिजा बैजनाथ कामैत की बीबी सोनिल देवीके साथ वर्षाेसे प्रेम सन्बन्धमे रहनेकी बातको लेकर यहाँ पर बुधबारको हँगामा हुवा ।
यहाँ पर बता दे की ५५ वर्षिय राजारामके चार बेटे, पाँच बेटियाँ और पोता पोती भि है । वही पर सोनिल देवी कें भि एक सात वर्षिया बेटा और पाँच वर्षिया बेटी है ।
दोनो शशुर बहुके सम्बन्ध पर बार बार टोलके लोगोनें पंचायत भी की ! लेकिन, प्रेमके परवान पर रहे दोने ने अपने सम्बन्धमा पडाव नही डाला ।
ढेरो सारी मशक्कतके बाबजुद दोनाके सम्बन्धमें निरन्तरता देख बैजनाथ कामैत सोनिल और दोने बच्चोके साथ दिल्ली पहुँचा ।
कुछ ही दिनोबाद राजाराम भि दिल्ली पहुँचा और सोनिलके साथ मिल बैजनाथको न वहाँ पर मारपिट किया बल्की जान लेने की साजिरा भि रचने लगें ।
इसबात की भनक लगने पर बैजनाथके बहनोई ने जैसे तैसे बैजनाथको सकुशल कुनौली वापस लानेकी बात उनके पिता सिताराम कामैतने बतायी ।
दो महिना पश्चात राजाराम सोनिलके साथ फिर से पाँच दिन पूर्व कुनौली अपने घर पहुँचा ।
गाँवबालों पर ये वात नागवार गुजरा और बुद्धबारको राजाराम पर बुलायी गयी पंचायत ।
ढेरों सबुतोंके बुनियादपर राजाराम पर पंचायतने तत्काल ग्यारह हजारकी जुमर्माना कर डाला । राजाराम ने जुर्माना न देने की बात की और भडक उठी पंचायतने राजारामका शिर मुडवा दिया ।
पंचायतकें दौरान सोनिल से भि ली गयी बयान । सोनिल ने की चौकाने बाली वात । सोनिलने शादीकर आये हुये दो दिन बाद ही शशुर राजारामके साथ प्रेम सम्बन्धमें रहने की बात बताने की बात पंचायतके प्रत्यक्षदर्शीयोनें बतायी ।
ज्ञात हो, बैजनाथ और सोनिल की शादी सामाजिक परम्परा मुताविक तकरीवन आठ साल पहले हुयी थी ।
पंचायतने राजाराम और सोनिलको गाँवसे निकाल तडीपार करनेकी निर्णय की । ग्रामिणोंनें दोनोको न केवल गाँव से निकाला बल्की देश से निकाल सिमावर्ती नेपालके ग्राम पंचायत तिलाठी के बेल्ही टोल से भि आगेंकी रास्ता पकडा दिया ।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको