
रहस्यमय मोड़ पर जिया की मौत
पटना – बॉलीवुड के अनसुलझे रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली! बॉलीवुड हस्तियों ने खुदकुशी की या फिर उनका मर्डर हुआ, इस बात से मुंबई पुलिस अभी तक परदा नहीं उठा पाई है।
बॉलीवुड में कुछ कलाकारों की मौत रहस्य बनकर रह गई। ताजा मामला बॉलीवुड की बेहद युवा अभिनेत्री से जुड़ा हुआ है। कैरियर निखरने से पहले ही इस हीरोइन की मौत हो गई। लेकिन अब इसकी मौत में एक नया मोड आ गया है। अब तक आत्महत्या का केस कहलाए जाने वाला ये वाक्या अब हीरोइन की हत्या में तबदील होता दिख रहा है।
जिया खान की मां का कहना था कि उसकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है। अब जिया की मां का ये बयान सच के करीब भी दिख रहा है क्योंकि जिया के नाखूनों से मानव मांस के अंश प्राप्त हुए हैं साथ ही जिया के कपडों पर खून के धब्बे भी मिले हैं।अब जिया की मां ने उसका शव निकालकर दोबारा नए सिरे से जांच की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि इस मामले में जिया के बॉयफ्रेंड और आदित्य पांचोली के बेटे सूरज भी चपेटे में है। मामले पर सस्पेंस बरकरार है।