शत्रुघन यादव/ फारबिसगंज/अररिया
बथनाहा ओपी में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर उससे अवैध वसूली करने व भूमि विवाद सहित विभिन्न मामलों में सुनवाई की गई। जनता दरबार की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार ने किया। जबकि जनता दरबार में सीओ विष्णुदेव सिंह सहित ओपी अध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। इस सन्दर्भ में एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि बथनाहा बीरपुर सड़क मार्ग के किनारे अवस्थित सरकारी जमीन का लोगों द्वारा अतिक्रमण कर उसपर अवैध निर्माण कर लिया गया है। इस मामले में लोगों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने व उसपर अवैध कब्जेदारी को लेकर आपसी वर्चस्वता की स्थिति शुरू हो गयी है। जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की नौबत उतपन्न हो गई है। वही मामले में बथनाहा ओपी अध्यक्ष को यह शिकायत मिली थी कि कुछ असमाजिक तत्व कुछ दुकानदारों से किराया एवं एडवांस राशि के रूप में मोटी रकम की अवैध वसूली भी कर रहे है। पिछले दिनों इसी प्रकार के विवाद को लेकर स्थानीय दुकानदार दिनेश दास के द्वारा गिरेंद्र ठाकुर पिता स्व सिंघेश्वर ठाकुर के विरुद्ध बथनाहा ओपी में एक मामला भी दर्ज करवाया गया था। जिसमे दिनेश के द्वारा यह कहा गया है कि गिरेंद्र ठाकुर उससे प्रति माह 600 रुपया बतौर जगह का किराया वसूलता है मगर इस माह किराया देने में विलम्ब होने पर गिरेंद्र ठाकुर ने उसके साथ मारपीट एवं दुकान में तोड़फोड़ करते हुए दुकान व् जगह खाली करने की धमकी दिया है। इस मामले में बथनाहा ओपी अध्यक्ष के द्वारा जाँच कर सड़क मार्ग के किनारे अवस्थित सभी दुकानदारों को नोटिस कर जनता दरबार में बुलाया। जिसपर आज सुनवाई हुई। दरबार में कुल 63 दुकानदारों ने उपस्थित होकर अनुमंडल अधिकारी को अपन आप बीती सुनाया। एसडीओ समेत सभी अधिकारीगण यह सुनकर दंग रह गए कि कैसे यहाँ पर असमाजिक तत्वों ने दुकानदारों का दोहन शोषण कर उससे रकम की वसूली करते आ रहे है। हद तो तब हो गई जब एक दुकानदार ने यह कहा कि उससे दुकान करने के लिए एडवांस के तौर पर 44 हजार रुपया लिया गया। मामले की सुनवाई करते हुए एसडीओ अनिल कुमार ने पुनः सभी दुकानदारों को अगले शनिवार को जनता दरबार में बुलाया। साथ ही उन्होंने ओपी अध्यक्ष को सहन8वार के दिन अवैध कब्जाधारी सरकारी भूमि का किराया वसूलने वाले लोगों को भी नोटिस कर बुलवाने को कहा। वहीँ जनता दरबार में कुल 63 दुकानदार उपस्थित हुए। जिनमे डॉ ए के राय, मो अली, विनोद कुमार साह, दिनेश दास व अन्य लोग शामिल थे।
बताते चले कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर उससे किराये की वसूली की खबर को दैनिक जागरण द्वारा ही उजागर कर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।
इधर सभी दुकानदारों ने एसडीओ से दुकान नहीँ उजाड़ने जा गुहार लगाया है।
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
ताजा खबर
धेरै पढिएको
© 2024 | My Sanchar All Rights Reserved | Privacy Policy
Powered By: NitraHost