एसएसबी 56वीं वाहिनी कुशमाहा बीओपी के जवानों द्वारा एसएसबी कमांडर सतपाल शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल नाका लगाकर पिपरा घाट के समीप 80 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। कमांडर सतपाल शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है। सूचना थी कि नेपाली शराब कुशमाहा के रास्ते भारतीय क्षेत्र मे लाया जा रहा है जिसपर कार्रवाई करते जांच अभियान चलाकर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर सुरेंद्र मंडल ग्राम पिपरा नुनिया टोला थाना जोगबनी का रहनेवाला है। जब्त शराब मे स्पेशल दुधिया 25 व सोफका दुधिया 55, कुल 80 बोतल है। उक्त शराब का भारतीय क्षेत्र मे अनुमानित मूल्य आठ हजार रूपये आंकी गयी है। बाद जब्त शराब व तस्कर को जोगबनी थाना को सौप दिया गया है।
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?