भारत ने गॉल स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में श्रीलंका को 304 रनों से हरा दिया. भारत ने मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी 240/3 रन पर घोषित की. पहली के आधार पर 309 रनों की बढ़त हासिल थी और अब दूसरी पारी के बाद श्रीलंका को जीत के लिए 550 रनों का मुश्किल टारगेट मिला. जवाब में श्रीलंकाई टीम 76.5 ओवर में सिर्फ 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
ताजा खबर
धेरै पढिएको
© 2024 | My Sanchar All Rights Reserved | Privacy Policy
Powered By: NitraHost